हरदोई: नवोदय विद्यालय पिहानी में एक दर्जन छात्राएं बीमार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया
टेन न्यूज़ !! २८ जुलाई २०२५ !! रिपोर्ट: आर.के. श्रीवास्तव ब्यूरो, लोकेशन: लखनऊ
जनपद हरदोई के पिहानी क्षेत्र में इटरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में भीषण गर्मी और उमस के चलते करीब एक दर्जन छात्राएं बीमार हो गईं।
बिजली के लो वोल्टेज के कारण पंखे बंद होने से छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। कई छात्राओं को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया।
बीमार छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में भर्ती कराया गया, जबकि दो गंभीर छात्राओं को सदर अस्पताल और फिर हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
इलाज कर रही डॉक्टर टीम ने बताया कि सभी छात्राएं अब खतरे से बाहर हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अनुनय झा और मुख्य विकास अधिकारी सान्या झाबड़ा जिला अस्पताल पहुंचे और छात्राओं का हालचाल लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 13 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी। टेन न्यूज के लिए लखनऊ से आर के श्रीवास्तव की रिपोर्ट