• Wed. Dec 4th, 2024

तिलहर में हज़रत मौलाना लियाक़त हुसैन फाजिले तिलहरी का 27 वाँ सालाना दो दिनी उर्स शरीफ दो दिसम्बर से शुरू होगा

Bytennewsone.com

Nov 28, 2024
37 Views

तिलहर में हज़रत मौलाना लियाक़त हुसैन फाजिले तिलहरी का 27 वाँ सालाना दो दिनी उर्स शरीफ दो दिसम्बर से शुरू होगा



टेन न्यूज़ !! २८ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। तिलहर में हज़रत मौलाना लियाक़त हुसैन फाजिले तिलहरी का 27 वाँ सालाना दो दिनी उर्स शरीफ दो दिसम्बर से शुरू होगा।

यह जानकारी सज्जादा नशीन हाजी मोहम्मद सुआलेह कादरी उर्फ शद्दन मियां ने दी। उन्होने बताया कि 2 दिसंबर को मोहल्ला काँकड़, तिलहर स्थित दरगाह शरीफ पर कुरआन ख्वानी व फातेहा ख्वानी होगी। गुलपोशी व चादरपोशी के साथ उर्स शुरू होगा। बाद नमाजे इशा जलसा में उलमा-ए- इकराम की तकरीरे होगी।

जिसमें मुल्क के मशहूर उलमाये इकराम मुफ्ती इमरान हनफी मुरादाबाद, मुफ्ती सुल्तान रजा बहराइची, मौलाना अकीलुरहमान कादरी, शायर कारी जलाल उद्दीन कादरी जयपुर, शायर फैज रजा बरकाती आएंगे। निजामत मौलाना नाजिम रजा बदायूँनी करेंगे।

जलसे की सरपरस्ती नबीरे आला हज़रत मुफ्ती एहसान रजा खाँ कादरी सज्जादा नशीन खानकाह रजविया बरेली को भी आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर को सुबह दस बजे उर्स का कुल शरीफ व लंगर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed