शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, फिर चला गया सऊदी, एक पखवाड़े से पीड़िता थाना पुलिस के काट रही चक्कर, नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज
टेन न्यूज़ !! २४ मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने बाला युवक के सऊदी चले जाने से आहत पीड़ित विगत एक पखवाड़े से कोतवाली पुलिस व सीओ कार्यालय के चक्कर लगा रही है । लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पुलिस उससे युवक के आने तक इंतजार करने की बात कह रही है ।
बता दें कि नगर क्षेत्र की एक मुस्लिम युवती ने बीती 6 मार्च को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि नगर के युवक शादी का झांसा देकर निरंतर महीनों तक यौन शोषण करता रहा । आरोप है कि उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं । जो उसे भी दीं थी ।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अब वह उससे शादी करने की बात कहकर शाहजहांपुर ले गया और फर्जी निकाह नामा तैयार कराया ।
कोतवाली पुलिस द्वारा उसकी रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़िता ने सीओ ज्योति यादव को आप बीती सुनाई । बकौल पीड़िता सीओ ने उसकी रिपोर्ट लिखबाने की बात भी कही । लेकिन उसकी अब तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई । पीड़िता ने बताया कि मोहमदी के एक नेता युवक की पैरवी में कोतवाली पुलिस को गुमराह कर रहे हैं ।
आरोप है कि उक्त नेता ने उससे सऊदी से भारत आने के लिए युवक का टिकट करवाने की भी बात कही है । पीड़िता ने बताया कि वहा मुख्यमंत्री दरबार तक जाकर उसकी आबरू लूटने वाले तथा पुलिसिया कार्यवाही न होने की शिकायत करेगी ।