• Sun. Nov 3rd, 2024

परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन जनपद शाहजहांपुर में 06 पत्रावली पर सुनवाई, 01 दम्पति की विदा की गयी

Bytennewsone.com

Apr 27, 2024
54 Views

परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन जनपद शाहजहांपुर में 06 पत्रावली पर सुनवाई, 01 दम्पति की विदा की गयी



टेन न्यूज़ !! २७ अप्रैल २०२४ !! नीरज शर्मा, शाहजहांपुर


पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन पुलिस लाइन जनपद शाहजहांपुर में किया गया आज 06 पत्रावली पर सुनवाई की गयी तथा 01 दम्पति की विदा की गयी ।

1. निगार पत्नी नय्यूम निवासी ग्राम राभा थाना पिहानी जनपद हरदोई की शादी कुछ वर्ष पूर्व नय्यूम पुत्र स्व0 महबूब निवासी ग्राम कमलनैनपुर थाना कांट जिला शाहजहांपुर के साथ हुई थी । दोनो पति पत्नी मे कुछ समय से विवाद चल रहा था दोनो पक्षो को परिवार परामर्श केन्द्र जनपद शाहजहांपुर बुलाया गया और समझाया गया और दोनो एक दूसरे के साथ रहने को तैयार है दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है इस केंद्र से विदा दी गयी ।

इस मौके पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र जनपद शाहजहांपुर श्रीमती मधु यादव महिला आरक्षी पूनम मिश्रा ,महिला आरक्षी करूणा महिला आरक्षी मोनिका आदि मौजूद रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed