• Fri. Apr 18th, 2025

कन्नौज जिले में तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

Bytennewsone.com

Apr 10, 2025
30 Views

कन्नौज जिले में तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत



टेन न्यूज़ !! १० अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


यूपी के कन्नौज जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक कार को ओवरटेक करने में बाइक सवार दो युवक रोडवेज बस में घुस गए। बस की टक्कर से दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस दोनों को आनन फानन अस्पताल ले गई जहां पर चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

आपको बताते चलें कि बाइक सवार दो युवक गुरसहायगंज जा रहे थे। जिसमे एक अक्षय नाम का युवक बाइक चला रहा था और अनुराग नाम का दूसरा युवक बाइक पर बैठा था, इस दौरान समधन में राजकीय बालक इंटर कॉलेज के पास अक्षय ने कार को तेज गति से ओवरटेक किया। तभी सामने से बरेली डिपो की रोडवेज बस आ गई। अक्षय तेज रफ्तार होने के कारण बाइक को नियंत्रण नहीं कर पाया और बाइक सीधे बस के आगे हिस्से में चालक की साइड में घुस गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट आवास विकास कॉलोनी हरिश्चंद्र महाविद्यालय के पास के रहने वाला बाइक सवार मृतक अनुराग सिंह तोमर की फरवरी 2023 में छिबरामऊ कस्बा निवासी कोमल से शादी हुई थी। अनुराग की दो वर्ष पहले हुई शादी के बाद अब उसके आठ माह की एक बेटी है।

तो वहीं दूसरा युवक थाना मऊदरवाजा के गांव आकलगंज बरौन का रहने वाला अक्षय था, जो अविवाहित था। उसने जनवरी से एमआर की नौकरी की शुरुआत की थी। दोनों युवको की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *