राष्ट्रीय नेतृत्व की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा: कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल
अपना दल एस जनपद रायबरेली की मासिक बैठक संपन्न
टेन न्यूज़ !! ०९ अगस्त २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
अपना दल एस जनपद रायबरेली की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कुंवर सतेंद्र सिंह पटेल को सभी पदाधिकारी ने आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रदेश महासचिव श्री शिव मोहन सिंह पटेल ने कहा कि कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल के कुशल नेतृत्व में रायबरेली जनपद का संगठन मजबूत हो रहा है इनको दोबारा जिला अध्यक्ष बनाना राष्ट्रीय नेतृत्व की दूरदर्शी सोच है जिसे जिला अध्यक्ष महोदय अपने अगले कार्यकाल में पूर्ण करेंगे ,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक श्री एल सी कनौजिया जी ने कहा कि कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल जी ने अपने अल्प कार्यकाल में जिस तरह पार्टी को आगे बढ़ाया है उसको देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने इन पर पुनः भरोसा जताते हुए जनपद की कमान इनको सौपी है । कार्यक्रम में जिले के सभी विधानसभाओं से आए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने जिला अध्यक्ष जी का फूल मालाओं से स्वागत किया ।
अंत में जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो हम पर विश्वास जताया गया है उसका हम पूरी तरह से निर्वाहन करेंगे और आप लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतारने का प्रयास करेंगे ।
मासिक बैठक में संजय चौधरी, कार्यवाहक उपाध्यक्ष अभय सोनकर, इंद्रेश विक्रम सिंह दिलीप पटेल, अर्चित पटेल, अमित चौधरी,ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष अरुण पटेल, शीला देवी, सुशीला सिंह, संजू देवी, फूलमती, ललित त्रिवेदी, वंदना सिंह, सविता देवी, संजू वर्मा, प्रशांत तिवारी, राहुल ,प्रजापति गौतम, आनंद मिश्रा,महेश राज पटेल, इत्यादि पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।