महिला सशक्तिकरण को समर्पित जागरुकता रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित इयरफोन तथा हेडफोन के अधिक उपयोग से श्रवणह्रास होता है प्रभावित टेनिस स्टार राधिका यादव को पिता ने क्यों मारी गोली, Fir से उजगार हुई यह सच्चाई ? “टेन न्यूज़” खबर का हुआ असर मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने की घटना में सचिव निलंबित यमुना का जलस्तर फिर बड़ा प्रशासन हुआ सक्रिय बाढ़ प्रभावित गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर दिए सुरक्षा के निर्देश
---Advertisement---

रायबरेली में थाने में नहीं मिला न्याय तो फरियादी पंहुच रहे जिला अधिकारी कार्यालय

By Ten News One Desk

Published on:

94 Views

रायबरेली में थाने में नहीं मिला न्याय तो फरियादी पंहुच रहे जिला अधिकारी कार्यालय



टेन न्यूज़ !! ०९ सितम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


सलोन रायबरेली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार आदेश कर रहे हैं कि पुलिस विभाग राजस्व में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगा इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने बड़ा आदेश जारी करते हुए यह बताया कि राजस्व मामले में या पैसे के लेने देन में पुलिस का कोई भी हस्तक्षेप नहीं रहेगा

राजस्व से जुड़े मामले पर पुलिस विभाग राजस्व टीम से संपर्क करेगी या राजस्व विभाग द्वारा अगर आप से संपर्क किया जाता है तभी आप मौके पर जाएंगे और राजस्व से जुड़े अधिकारियों उनके साथ होंगे रायबरेली में पुलिस अब दिलाने लगी है कब्जा जहां पर बड़े विवाद होते हैं उस पर भी पुलिस अपने तरह से काम करती है और वहां पर हो जाता है खूनी संघर्ष जब खूनी संघर्ष होता है तो पुलिस अपने आप को घिरा पाती है और तब पुलिस किसी भी तरह अपने आप को बचाने की कोशिश करती है

ताजा मामला रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के मिल्कीया आकना पश्चिम श्रवण परगना तहसील सलोन थाना सलोन का है जहां पर आलम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मिल्कीया जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के बगल के लोग मुराद ल्लाह शादाब पुत्र जमील अहमद सीबू पुत्र जलील अहमद सलमान पुत्र जलील अहमद फैजान पुत्र जलील अहमद 10 12 लोगों ने मुझ पर प्राण घातक हमला किया जबकि जमीन न्यायालय में विचाराधीन है जमीन पर एसडीएम सालोंन के द्वारा स्टे दिया गया है कमिश्नरी में भी मामला विचार अधीन है और वहां से भी स्टे दिया जा चुका है लेकिन स्थानीय पुलिस और थाने की साठ घाट से मेरी भूमं धरि जमीन पर लगातार कब्जा किया जा रहा है पुलिस के जो संबंधित अधिकारी हैं सलोन थाना क्षेत्र के वह उस पर बखूबी कब्जा दिलाने का काम कर रहे हैं

और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं जिस तरह से पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आया है और वह बता रहा है कि अगर हम लोग वहां पर जाते हैं तो विपक्षियों के द्वारा हमारे ऊपर प्राण घातक तक हमले किए जाते हैं

सबसे बड़ी बात यह है कि अगर थाने पर इस तरह के मामले आते हैं तो उस पर लोगों को न्याय क्यों नहीं मिलता किया सलोन थाना इंचार्ज यह भूल गए कि मामला मैनेज करने से पहले आप इनको 151 में पाबंद करने क्योंकि आपकी कलम बचाते है लेकिन इतने फर्जी वाड़े हो चुके सलोन थाना क्षेत्र में चाहे वह फर्जी प्रणाम पत्र का रहा हो और चाहे वह कहीं ऐसी हत्याओं के मामले रहे हो उस पर थाना इंचार्ज किस तरह से पर्दा डाल रहे हैं यह सवालों के घेरे में पुलिस विभाग को भी खड़ा कर रहा है

 

रायबरेली में थाने में नहीं मिला न्याय तो फरियादी पंहुच रहे जिला अधिकारी कार्यालय

Published On:
---Advertisement---
94 Views

रायबरेली में थाने में नहीं मिला न्याय तो फरियादी पंहुच रहे जिला अधिकारी कार्यालय



टेन न्यूज़ !! ०९ सितम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


सलोन रायबरेली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार आदेश कर रहे हैं कि पुलिस विभाग राजस्व में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगा इसके लिए पुलिस महानिदेशक ने बड़ा आदेश जारी करते हुए यह बताया कि राजस्व मामले में या पैसे के लेने देन में पुलिस का कोई भी हस्तक्षेप नहीं रहेगा

राजस्व से जुड़े मामले पर पुलिस विभाग राजस्व टीम से संपर्क करेगी या राजस्व विभाग द्वारा अगर आप से संपर्क किया जाता है तभी आप मौके पर जाएंगे और राजस्व से जुड़े अधिकारियों उनके साथ होंगे रायबरेली में पुलिस अब दिलाने लगी है कब्जा जहां पर बड़े विवाद होते हैं उस पर भी पुलिस अपने तरह से काम करती है और वहां पर हो जाता है खूनी संघर्ष जब खूनी संघर्ष होता है तो पुलिस अपने आप को घिरा पाती है और तब पुलिस किसी भी तरह अपने आप को बचाने की कोशिश करती है

ताजा मामला रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के मिल्कीया आकना पश्चिम श्रवण परगना तहसील सलोन थाना सलोन का है जहां पर आलम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मिल्कीया जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के बगल के लोग मुराद ल्लाह शादाब पुत्र जमील अहमद सीबू पुत्र जलील अहमद सलमान पुत्र जलील अहमद फैजान पुत्र जलील अहमद 10 12 लोगों ने मुझ पर प्राण घातक हमला किया जबकि जमीन न्यायालय में विचाराधीन है जमीन पर एसडीएम सालोंन के द्वारा स्टे दिया गया है कमिश्नरी में भी मामला विचार अधीन है और वहां से भी स्टे दिया जा चुका है लेकिन स्थानीय पुलिस और थाने की साठ घाट से मेरी भूमं धरि जमीन पर लगातार कब्जा किया जा रहा है पुलिस के जो संबंधित अधिकारी हैं सलोन थाना क्षेत्र के वह उस पर बखूबी कब्जा दिलाने का काम कर रहे हैं

और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं जिस तरह से पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आया है और वह बता रहा है कि अगर हम लोग वहां पर जाते हैं तो विपक्षियों के द्वारा हमारे ऊपर प्राण घातक तक हमले किए जाते हैं

सबसे बड़ी बात यह है कि अगर थाने पर इस तरह के मामले आते हैं तो उस पर लोगों को न्याय क्यों नहीं मिलता किया सलोन थाना इंचार्ज यह भूल गए कि मामला मैनेज करने से पहले आप इनको 151 में पाबंद करने क्योंकि आपकी कलम बचाते है लेकिन इतने फर्जी वाड़े हो चुके सलोन थाना क्षेत्र में चाहे वह फर्जी प्रणाम पत्र का रहा हो और चाहे वह कहीं ऐसी हत्याओं के मामले रहे हो उस पर थाना इंचार्ज किस तरह से पर्दा डाल रहे हैं यह सवालों के घेरे में पुलिस विभाग को भी खड़ा कर रहा है

 

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!