• Thu. Apr 17th, 2025

कटरा में मुख्य चौराहे पर एसडीएम के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटवाया गया

Bytennewsone.com

Nov 23, 2024
143 Views

कटरा में मुख्य चौराहे पर एसडीएम के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटवाया गया



 टेन न्यूज।। 23 नवंबर 2024 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के मेन चौराहा स्थित ओवरब्रिज के सामने नेशनल हाईवे किनारे स्थित पटरी पर हुए अवैध अतिक्रमण को आज तिलहर एसडीएम जीत सिँह राय तहसीलदार जयप्रकाश यादव नगर पंचायत की ईओ कल्पना शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीन से हटवाया।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से अतिक्रमण कारियों में मचा हड़कम्प।

मोहल्ला बंगशान में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की नई बिल्डिंग का निरीक्षण करने जिले केलिये प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप कल दिनांक 25 नवम्बर दिन रविवार को आ रहे हैं।

जिसको लेकर तिलहर एसडीएम जीत सिंह राय अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया

और कटरा चौराहे पर स्थित फुटपाथ पर कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के द्वारा हटवाया गया।जूनियर हाईस्कूल के मेन गेट पर मुर्गी बिरयानी की दुकानों को हटबा दिया।

बाद में नगर के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस प्रशासन की टीम जब जेसीबी मशीन लेकर मेन चौराहे पर पहुंची तो दुकानदारों में मच गया।चौराहे पर रोडवेज परिसर के पास् जलालाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित सांसद अरुण कुमार साग़र के टिन शेड को अतिक्रमण कारियों के कब्जे से खाली कराया।

अतिक्रमण कारियों द्वारा गैस सिलेंडर के उपयोग पर तिलहर एसडीएम जीत सिँह रॉय ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए ईओ कल्पना शर्मा को जुर्माना लगाने का आदेश दिया।और पुलिस से नेशनल हाईवे की पटरी पर रसोई गैस सिलेंडरों का उपयोग करने बालों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा ।
फुटपाथ से अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ी नजर आने लगी।

अतिक्रमण को हटाने की पहले से कोई सूचना दिए बिना अतिक्रमण को हटबाए जाने पर बरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश जोशी ने कड़ा विरोध जताया।

ईओ कल्पना शर्मा से जोशी जी की तीखी नोक झोंक हुईं।
इस मौके पर एसडीएम जीत सिंह,तहसीलदार जयप्रकाश यादव सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमेन्द्र सिँह चिकित्सा प्रभारी डॉ फैजान अली ख़ान डॉ नन्हे अहमद अंसारी लेखपाल कमलेश मिश्रा नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *