जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

कटरा नगर पंचायत में B.L.O की महत्वपूर्ण बैठक, S.I.R प्रक्रिया में पारदर्शिता व त्वरित समाधान की उठी मांग

By Ten News One Desk

Published on:

18 Views

कटरा नगर पंचायत में B.L.O की महत्वपूर्ण बैठक, S.I.R प्रक्रिया में पारदर्शिता व त्वरित समाधान की उठी मांग



टेन न्यूज़ !! ०४ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जनपद के कटरा नगर पंचायत में B.L.O की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें नायब तहसीलदार, A.E.R.O एवं EO शाहब विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य S.I.R प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा करना और नागरिकों को बिना किसी परेशानी के प्रक्रिया का लाभ दिलाना रहा।

बैठक के दौरान कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस के सम्मानित कार्यकर्ताओं ने S.I.R से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और अधिकारियों से त्वरित समाधान की मांग रखी। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि कटरा नगर का कोई भी नागरिक S.I.R प्रक्रिया से वंचित न रह जाए, इसलिए कार्य में पूर्ण पारदर्शिता, तत्परता और सही दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कई स्थानों पर लोगों को फॉर्म भरने एवं सत्यापन में कठिनाइयाँ हो रही हैं, जिस पर तत्काल सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि नगर में सभी B.L.O सक्रिय रूप से घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएं, ताकि हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज हो सके।

बैठक में उपस्थित सम्मानित कार्यकर्ता—कटरा नगर अध्यक्ष अच्छन खान, तिलहर विधानसभा अध्यक्ष फिरोज़ अली, कटरा मंडल अध्यक्ष यामीन अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहेल अहमद

कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे हर स्तर पर प्रशासन का सहयोग करेंगे, ताकि S.I.R अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट

कटरा नगर पंचायत में B.L.O की महत्वपूर्ण बैठक, S.I.R प्रक्रिया में पारदर्शिता व त्वरित समाधान की उठी मांग

Published On:
---Advertisement---
18 Views

कटरा नगर पंचायत में B.L.O की महत्वपूर्ण बैठक, S.I.R प्रक्रिया में पारदर्शिता व त्वरित समाधान की उठी मांग



टेन न्यूज़ !! ०४ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जनपद के कटरा नगर पंचायत में B.L.O की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें नायब तहसीलदार, A.E.R.O एवं EO शाहब विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य S.I.R प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा करना और नागरिकों को बिना किसी परेशानी के प्रक्रिया का लाभ दिलाना रहा।

बैठक के दौरान कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस के सम्मानित कार्यकर्ताओं ने S.I.R से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और अधिकारियों से त्वरित समाधान की मांग रखी। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि कटरा नगर का कोई भी नागरिक S.I.R प्रक्रिया से वंचित न रह जाए, इसलिए कार्य में पूर्ण पारदर्शिता, तत्परता और सही दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कई स्थानों पर लोगों को फॉर्म भरने एवं सत्यापन में कठिनाइयाँ हो रही हैं, जिस पर तत्काल सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि नगर में सभी B.L.O सक्रिय रूप से घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएं, ताकि हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज हो सके।

बैठक में उपस्थित सम्मानित कार्यकर्ता—कटरा नगर अध्यक्ष अच्छन खान, तिलहर विधानसभा अध्यक्ष फिरोज़ अली, कटरा मंडल अध्यक्ष यामीन अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहेल अहमद

कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे हर स्तर पर प्रशासन का सहयोग करेंगे, ताकि S.I.R अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment