आंगनबाड़ी केंद्रों में ईमानदारी, मेहनत एवं अच्छे ढंग से कार्य करके लाया जाए सुधार: जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बाल विकास बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीपीओ को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों में ईमानदारी, मेहनत एवं अच्छा ढंग से कार्य करके सुधार लाया जाए।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर के आंगनबाड़ी केदो को निजी भवन हेतु सरकारी जमीन चिन्हित की जाए।
आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति का सर्वेकर एक सप्ताह में अवगत कराया जाए। उन्होंने समस्त सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ को निर्देश दिए अगली बैठक तक चार-चार कार्यों में सुधार लाकर अवगत कराएं। आंगनबाड़ी केंद्रों का टीमों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण होता रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए के आंगनबाड़ी केदो में अच्छा कार्य करना शुरू कर दें लापरवाही करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ मौजूद रहे।