राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA ) द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कन्नौज के विभिन्न स्कूलों में हीट वेब से संबंधित निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २० मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA )एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 18/05/2024 को 1- *राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज गंगधरापुर, 2- राजकीय हाईस्कूल मुरैयां बुजुर्ग कन्नौज , 3- बाबू सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल आरो में 4- *स्वामी एकरसानंद इण्टर कॉलेज तेराजाकेट कन्नौज
5- जुगल शीतला सिनियर सेकेंडरी स्कूल छिबरामऊ 6 -सुभाष एकेडमी छिबरामऊ आदि विभिन्न स्कूलों में, हीट वेब से संबंधित निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,वाद -विवाद प्रतियोगिता तथा बचाव हेतु छात्रों द्वारा नाटक का भी आयोजन किया गया
जिसका उद्देश्य हिटबेव लू से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है छात्रों को हीट वेब की जानकारी शिक्षकों द्वारा दी गई जिसमें प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कन्नौज