• Thu. Dec 5th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मिशन वात्सल्य योजना के सम्बन्ध में संपन्न हुई

Bytennewsone.com

Nov 27, 2024
16 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मिशन वात्सल्य योजना के सम्बन्ध में संपन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मिशन वात्सल्य योजना के सम्बन्ध में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन वात्सल्य योजना का उद्देश्य है कि सामाजिक भागीदारी के साथ कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों को एक सुरक्षात्मक एवं अनुकूलित वातावरण और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण मिल सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि शादी समारोह में 14 से 18 वर्ष के बच्चों द्वारा सर पर रखकर लाइट झूमर कार्य व डेंजरस जैसे आदि का कार्य न लिया जाए। बाल विवाह पूर्ण रूप वर्जित है, बेहतर रणनीति बनाकर रोकथाम हेतु कदम उठाएं जाएं और जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं।

रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन में समय समय पर निरीक्षण कर गुमशुदा बच्चों की जानकारी ली जाए।
परित्यक्त नवजात के मिलने पर तत्काल थाने पर सूचित किया जाए।

जो महिलाएं/बालिकाएं महिला सुरक्षा, बालिका सुरक्षा, स्वावलंबन, बहादुरी, खिलाड़ी, शिक्षा, रोजगार आदि क्षेत्र में अच्छा कार्य करे उन्हें चिन्हित कर पुरुस्कृत किया जाए।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 श्री आशीष कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वदेश गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, डीसी एनआरएलएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed