कन्नौज में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला चिकित्सालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! २८ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
’उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य ने जिला चिकित्सालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।’
सदस्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय तिर्वाखास में दिव्यागं मानसिक मंदित बच्चों को उपकरण वितरित किये।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य श्रीमती पुष्पा पाण्डेय जी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय कन्नौज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें पीकू वार्ड, महिला वार्डों में इमरजेंसी वार्ड तथा अन्य इकाईयों में महिलाओं से सम्पर्क कर चिकित्सा संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होनें कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर 15 बच्चियों के माता-पिता को मिठाई, कंबल व बेबीकिट आदि वितरण करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।
मा० सदस्य प्राथमिक विद्यालय, तिर्वाखास में उपकरण वितरण शिविर में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग, मानसिक मंदित बच्चों को 11 ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैसाखी, कान की मशीन, बेल किट आदि उपकरण वितरित किये।
तत्पश्चात मा० सदस्य द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नसरापुर, कन्नौज का निरीक्षण किया। उन्होने छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के निर्देश देते हुये कहा कि मीनू के अनुसार नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये
तथा शिक्षक समय से उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ ढंग से सुनिश्चित करें। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होनें वहाॅ पर कक्ष के अतिरिक्त शयनकक्ष, शौचालय, बाथरूम, किचन, सीसीटीवी कैमरा, आदि का भी निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि विद्यालय में गंदगी किसी भी दशा में नही रहनी चाहिए।
इसी प्रकार मा0 सदस्य महोदया ने जिला कारागार अनौगी कन्नौज का औचक निरीक्षण किया। उन्होने महिला बैरक, किशोर बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए निरूद्ध बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकाारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 शक्ति बसु सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।