21 Views
कन्नौज में बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपए निकालकर ले जाते समय, रुपयों से भरा थैला ठप्पे बाज लेकर हुआ फरार
टेन न्यूज़ !! १० मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज दुकान की सिक्योरिटी के लिए साझेदार को पेमेंट एवं बेटी की शादी के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा से रुपए निकाल कर सतीश फिलिंग स्टेशन बोर्डिंग ग्राउंड पर पहुंचे अकोड़न पुरवा निवासी कोटेदार राम आसरे पुत्र गया राम का रुपयों से भरा थैला ठप्पे बाज लेकर उस समय फरार हो गया
जब वह डीजल भरवा रहा था ठप्पे बाजी की सूचना पर पेट्रोल पंप मालिक द्वारा जब सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए तो उसमें पीड़ित की मोटरसाइकिल कैमरे की रेंज में नहीं आई जिसके चलते टप्पे बाज की पड़ताल नहीं हो सकी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी।