कटरा नगर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने 3 दुकानों के पीछे से दीवार काटकर दुकानों में रखा हजार का कैश किया चोरी
टेन न्यूज़ !! १४ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना, नगदी के साथ-साथ समान किया चोरी अज्ञात चोरों ने 3 दुकानों के पीछे से दीवार काटकर दुकानों में रखा हजार का कैश किया चोरी
मीरानपुर कटरा बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने मिठाई, हेयर कटिंग सैलून एवं क्रॉकरी की तीन दुकानों में पीछे से कुंबल लगाकर हजारो रुपए की नगदी व सामान चोरी कर लिया। रोज की भांति प्रात: दुकान खोलने आये व्यापारियों ने देखा कि तीन दुकानों में पीछे से कुंबल लगाकर चोरी हो गई हैं। जबकि वही 30 से 40 कदम की दूरी पर पुलिस की दिन रात पिकेट ड्यूटी भी रहती है।
कस्बे के मुहल्ला कायस्थान निवासी राजकुमार उर्फ नन्हे की मैंन चौराहा रेलवे स्टेशन मार्ग पर मिठाई की दुकान में बीती रात पीछे से अज्ञात चोरों ने कुंबल लगा दिया और कुंबल लगाकर दुकान के अंदर घुसे चोरों ने दो फॉर्चून के टीन एवं 6 हजार नकद चोरी कर लिये। इसी लाइन में मुहल्ला बंगशान निवासी बाबू अंसारी की क्रॉकरी की दुकान है।
चोरों ने बाबू अंसारी की दुकान में पीछे से कुंबल लगाकर क्रॉकरी के समान सहित 12 सौ रुपये नकद चोरी कर लिये। और साथ ही मुहल्ला नादिरशाह निवासी अकील सलमानी की हेयर कटिंग सैलून की दुकान है। चोरों ने पीछे से कुंबल लगाकर 5 हजार रुपये नकद चोरी कर लिये। दुकानदारों ने पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया है कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।