• Thu. Nov 21st, 2024

दीपावली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के क्रम में महेंद्र/कन्हैया/नीरज के दुग्ध संग्रह एवं विक्रय प्रतिष्ठान से पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा औचक छापे में जांच की गयी

Bytennewsone.com

Oct 30, 2024
29 Views

दीपावली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के क्रम में महेंद्र/कन्हैया/नीरज के दुग्ध संग्रह एवं विक्रय प्रतिष्ठान से पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा औचक छापे में जांच की गयी



टेन न्यूज़ !! ३० अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी महोदय, के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महोदय, कन्नौज के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे दीपावली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के क्रम में, आज दिनाँक 28-10-2024 को प्राप्त अभिसूचना के आधार पर प्रातः काल 09:00 बजे से जनपद के बेला रोड़, अमूल प्लान्ट के पास, तिर्वा में स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में,उप जिलाधिकारी, तिर्वा को संज्ञानित कराते हुए महेंद्र/कन्हैया/नीरज के दुग्ध संग्रह एवं विक्रय प्रतिष्ठान से 1- मिश्रित दूध का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया

तथा दूषित दूध लगभग ढ़ाई कुंतल, जिसका अनुमानित बाजारी मूल्य लगभग रुपए 12,500/- होगा, विनिष्ट करा दिया गया साथ ही खाद्य कारोबार कर्ता के मौके से भाग जाने के कारण परिसर नियमानुसार सीज कर दिया गया। तत्पश्चात थाना- छिबरामऊ मे कांशीराम कालोनी के पीछे, छिबरामऊ मे विनीत गुप्ता के खाद्य कारोबार परिसर में स्थित सोनपापड़ी मिठाई निर्माण प्रतिष्ठान की उप जिलाधिकारी/स्थानीय तहसील प्रशासन, छिबरामऊ, थाना छिबरामऊ की पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा औचक छापे में जांच की गयी।

छापे के दौरान निरीक्षण में खाद्य कारोबार परिसर में बिना लाइसेंस प्रस्तुत किए, अस्वास्थ्यकर दशाओं में, अपमिश्रक सेफोलाइट का प्रयोग कर निर्मित तथा भण्डारित मिठाईयों में अपमिश्रण का संदेह होने पर 2- सोनपापड़ी मिठाई एवं मिठाई के निर्माण में प्रयोग किये जा रहे 3- रिफाइंड तेल, 4- मैदा, 5- सिन्थेटिक पीले रंग एवं 6- पिसी हल्दी के एक-एक नमूने वास्ते जांच संग्रहित किए गए। मौके पर पाये गये अपमिश्रक को वास्ते मा० न्यायालय साक्ष्य सीज अपनी अभिरक्षा में लिया गया ।

साथ ही लगभग 14 कुन्तल सोनपापड़ी मिठाई, जिसका अनुमानित बाजारी मूल्य लगभग रु० 84,000/- है एवं कन्टेनर सहित लगभग 16 किलोग्राम सिन्थेटिक पीला रंग, जिसका अनुमानित बाजारी मूल्य लगभग रु० 21,000/- है, सीज कर वास्ते मा० न्यायालय साक्ष्य खाद्य कारोबार कर्ता की अभिरक्षा में दिया गया। खाद्य कारोबार कर्ता को लाइसेंस प्रस्तुत करने तक कारोबार हेतु मना करते हुए, स्थानीय पुलिस को अवगत करा दिया गया।

इस प्रकार आज की प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई में कल 6 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं।

अभियान दल मे उमेश प्रताप सहायक आयुक्त(खाद्य)-।।के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सर्वेश कुमार, श्री अनिल कुमार राठौर एवं श्री अरविन्द कुमार साहू द्वारा नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही पूर्ण की गयी।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed