रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने मजदूरी का पैसा मांगने पर युवक को मारी गोली
टेन न्यूज़ !! २९ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान, रायबरेली
थाना कोतवाली नगर के मस्तान नगर, बहराना मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक को बेखौफ दबंगों ने गोली मार दी वो भी अपनी मजदूरी का पैसा मांगने पर।
जानकारी के अनुसार मस्तान नगर निवासी इकबाल जो कि उसी मोहल्ले में संचालित खरादी मशीन में चारपाई में लगने वाले पावों में छेद करने का काम करता है। शुक्रवार की शाम को उसी काम की मजदूरी का बकाया रुपया मांगने गया तो विवाद होने लगा देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई और गोली चल गई जिससे गोली लगने से इकबाल बुरी तरह जख्मी हो गया।
घायल इकबाल के भाई ने थाना कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र देकर उसी मोहल्ले के निवासी मुन्ना खरादी के लड़कों लोडू, शब्बू, सोनू व दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं तो वहीं पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी।