रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र में डंपर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत पुलिस अधीक्षक ने थाना सदर बाजार में बाल मित्र केंद्र का किया उद्घाटन भाई की अंत्येष्टि से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत जलालाबाद क्षेत्र की हवाई पट्टी, गंगा एक्सप्रेसवे पर अत्यंत उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ योग सप्ताह 2025 का शुभारंभ हुआ मीरानपुर कटरा में डॉक्टर फैज़ान खान ने फिर दिखाया कमाल, सर्पदंश से पीड़ित युवक की बचाई जान
---Advertisement---

रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने मजदूरी का पैसा मांगने पर युवक को मारी गोली

By tennewsone.com

Published on:

121 Views

रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने मजदूरी का पैसा मांगने पर युवक को मारी गोली



टेन न्यूज़ !! २९ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान, रायबरेली


थाना कोतवाली नगर के मस्तान नगर, बहराना मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक को बेखौफ दबंगों ने गोली मार दी वो भी अपनी मजदूरी का पैसा मांगने पर।

जानकारी के अनुसार मस्तान नगर निवासी इकबाल जो कि उसी मोहल्ले में संचालित खरादी मशीन में चारपाई में लगने वाले पावों में छेद करने का काम करता है। शुक्रवार की शाम को उसी काम की मजदूरी का बकाया रुपया मांगने गया तो विवाद होने लगा देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई और गोली चल गई जिससे गोली लगने से इकबाल बुरी तरह जख्मी हो गया।

घायल इकबाल के भाई ने थाना कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र देकर उसी मोहल्ले के निवासी मुन्ना खरादी के लड़कों लोडू, शब्बू, सोनू व दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं तो वहीं पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी।

रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने मजदूरी का पैसा मांगने पर युवक को मारी गोली

Published On:
---Advertisement---
121 Views

रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने मजदूरी का पैसा मांगने पर युवक को मारी गोली



टेन न्यूज़ !! २९ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान, रायबरेली


थाना कोतवाली नगर के मस्तान नगर, बहराना मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक को बेखौफ दबंगों ने गोली मार दी वो भी अपनी मजदूरी का पैसा मांगने पर।

जानकारी के अनुसार मस्तान नगर निवासी इकबाल जो कि उसी मोहल्ले में संचालित खरादी मशीन में चारपाई में लगने वाले पावों में छेद करने का काम करता है। शुक्रवार की शाम को उसी काम की मजदूरी का बकाया रुपया मांगने गया तो विवाद होने लगा देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई और गोली चल गई जिससे गोली लगने से इकबाल बुरी तरह जख्मी हो गया।

घायल इकबाल के भाई ने थाना कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र देकर उसी मोहल्ले के निवासी मुन्ना खरादी के लड़कों लोडू, शब्बू, सोनू व दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं तो वहीं पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment