• Fri. Jan 24th, 2025

रायबरेली में उद्यान मंत्री ने नवीन मंडी स्थल में सुपर मार्केट और दुकानों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Bytennewsone.com

Mar 13, 2024
72 Views

रायबरेली में उद्यान मंत्री ने नवीन मंडी स्थल में सुपर मार्केट और दुकानों का किया लोकार्पण और शिलान्यास



टेन न्यूज़ !! १३ मार्च २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नवीन मण्डी स्थल रायबरेली में 28 नग सुपर मार्केट दुकानों, 15 नग ‘स’ श्रेणी दुकानों, 02 नग गोदामों, के0सी0 ड्रेन, आन्तरिक मार्गों का सुढ़डीकरण एवं 04 नग नीलामी चबूतरे, 14 नग ‘अ’ श्रेणी, 13 नग ‘ब’ श्रेणी एवं 80 नग ‘स’ श्रेणी दुकानों आदि की मरम्मत व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।

उन्होंने बताया कि नवीन मंडी स्थल में लगातार बढ़ते व्यापार एवं व्यापारी भाइयों की अवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को किया गया है। जिससे व्यापारी एवं किसान भाइयों की समस्याओं का निदान हो पाएगा। साथ ही उन्हें आयात निर्यात में सहूलियत हो। उन्होंने कहा की व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखा जाएगा और उनके लिए सुलभ और सरल व्यापारिक वातावरण प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *