अवैध पटाखा भंडारण व बिक्री के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान श्री जनता रामलीला पोटरगंज में निकली भगवान श्रीराम की भव्य बारात, झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र जनहित सर्वोपरि : मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में सुनीं फरियादें तिलहर में सम्पन्न हुआ सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम, विधायक सलोना कुशवाहा रहीं मुख्य अतिथि, नारी जागरूकता पर दिया जोर खैरपुर रामलीला मेला देखने जा रहे युवक को वैगनआर ने मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक
---Advertisement---

शाहजहांपुर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मेधावी छात्रा बनी “एक दिन की पुलिस अधीक्षक”

By Ten News One Desk

Published on:

41 Views

शाहजहांपुर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मेधावी छात्रा बनी “एक दिन की पुलिस अधीक्षक”



टेन न्यूज़ !! ०४ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहाँपुर


जनपद शाहजहांपुर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए शाहजहाँपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत एक अनोखी शुरुआत की। शुक्रवार को इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 की जनपद टॉपर एवं वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय में बी.ए. एल.एल.बी. (तृतीय सेमेस्टर) की छात्रा अहसास सिंह, पुत्री श्री अवधेश सिंह तोमर, निवासी ग्राम बनासदेवी, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया गया।

इस विशेष अवसर पर “एक दिन की एसपी” बनी अहसास सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की, जहां उन्होंने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए। प्रशासनिक कार्यों की इस प्रत्यक्ष अनुभूति ने छात्रा को न केवल एक नया अनुभव दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत किया।

जनसुनवाई के दौरान जब एक महिला फरियादी अपने बच्चे के साथ कार्यालय आई, तो अहसास सिंह ने बच्चे को स्नेहपूर्वक टॉफी दी, जिससे पूरा माहौल आत्मीयता और सौहार्द से भर गया। यह उनका मानवीय और संवेदनशील दृष्टिकोण दर्शाता है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने कहा “मिशन शक्ति फेज 5.0 का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सशक्त बनाना है। इस तरह की पहल से छात्राओं को पुलिस व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारियों की समझ मिलती है, जो उन्हें समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है।”

यह पहल शाहजहाँपुर पुलिस की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई है, जिसने छात्राओं के मन में नई ऊर्जा और आत्मबल का संचार किया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट

शाहजहांपुर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मेधावी छात्रा बनी “एक दिन की पुलिस अधीक्षक”

Published On:
---Advertisement---
41 Views

शाहजहांपुर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मेधावी छात्रा बनी “एक दिन की पुलिस अधीक्षक”



टेन न्यूज़ !! ०४ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहाँपुर


जनपद शाहजहांपुर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए शाहजहाँपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत एक अनोखी शुरुआत की। शुक्रवार को इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 की जनपद टॉपर एवं वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय में बी.ए. एल.एल.बी. (तृतीय सेमेस्टर) की छात्रा अहसास सिंह, पुत्री श्री अवधेश सिंह तोमर, निवासी ग्राम बनासदेवी, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया गया।

इस विशेष अवसर पर “एक दिन की एसपी” बनी अहसास सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की, जहां उन्होंने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए। प्रशासनिक कार्यों की इस प्रत्यक्ष अनुभूति ने छात्रा को न केवल एक नया अनुभव दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत किया।

जनसुनवाई के दौरान जब एक महिला फरियादी अपने बच्चे के साथ कार्यालय आई, तो अहसास सिंह ने बच्चे को स्नेहपूर्वक टॉफी दी, जिससे पूरा माहौल आत्मीयता और सौहार्द से भर गया। यह उनका मानवीय और संवेदनशील दृष्टिकोण दर्शाता है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने कहा “मिशन शक्ति फेज 5.0 का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सशक्त बनाना है। इस तरह की पहल से छात्राओं को पुलिस व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारियों की समझ मिलती है, जो उन्हें समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है।”

यह पहल शाहजहाँपुर पुलिस की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई है, जिसने छात्राओं के मन में नई ऊर्जा और आत्मबल का संचार किया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!