59 Views
तिलहर के मोहल्ला चौहटीयाँ में नगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त मीटिंग में डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को दी गयी जिम्मेदारियां
टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के मोहल्ला चौहटीयाँ में नगर कांग्रेस कमेटी की एक संयुक्त मीटिंग हुई जिसमे क़रीब 15 लोगों को कांग्रेस की सदस्यता व अलग अलग पदों की ज़िम्मेदारी दी गई!
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव-प्रोफ़ेसर/ डॉ० जाने आलम खान,ज़िला सचिव अजय पाठक जी ,राम सिंह नगर अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल,दानिश शेख विधान सभा अध्यक्ष-बब्बर बेग ब्लाक अध्यक्ष मो०दिलशाद ,सुआले खान,अनस अहमद ,अफ़जाल खान,फ़ैज़ी खान,मो० नदीम,मो० फ़रमान,मो० जैद ,मो० शम्सुद्दीन,लट्टू खान,डा० शमीम आदी लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई व काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.