• Thu. Mar 13th, 2025

मीरानपुर कटरा नगर की प्रमुख ख़ानक़ाह ए कलीमियां में सज्जादानशीन ने जुमे नमाज़ दो बजे अदा करने का ऐलान किया

Bytennewsone.com

Mar 13, 2025
11 Views

मीरानपुर कटरा नगर की प्रमुख ख़ानक़ाह ए कलीमियां में सज्जादानशीन ने जुमे नमाज़ दो बजे अदा करने का ऐलान किया



टेन न्यूज़ !! १३ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा की प्रमुख ख़ानक़ाह ए कलीमियां के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती क़ादरी ने जुमे की नमाज़ का टॉइम बढ़ा दिया है। साढ़े बारह बजे से होने बाली जुमे की नमाज़ दो बजे अदा की जाएगी।

सज्जादानशीन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है। कि! अल्लाह की रज़ा और ख़ुशनूदी हासिल करने का मुबारक महीना रमज़ान शरीफ हमारे दरमियान हैं। और हमारा मुल्क गंगा जमनी तहजीब का गहबारा हैं।

14 मार्च शुक्रवार को जुमे के दिन होली का त्योहार है जिले में अमनो आमान कायम रहे इसलिए सज्जादानशीन ने मस्जिदों के इमामो से जुमे की नमाज़ का समय अपराह्न दो बजे या उसके बाद रखने के लिए गुजारिश की है।

मुल्क में अमन और चैन सलामती की दुआ करते हुए सज्जादानशीन ने नगर की प्रमुख ख़ानक़ाह ए कलीमियां में जुमे नमाज़ दो बजे अदा करने का ऐलान किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed