मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला में तिलहर विधानसभा क्षेत्र का आयोजन स्थगित
टेन न्यूज़ !! २४ जून २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला में तिलहर विधानसभा क्षेत्र का आयोजन अब तय तिथि पर नहीं होगा। यह कार्यक्रम 24 जून को निगोही के आदर्श इंटर कॉलेज, मेला ग्राउंड में प्रस्तावित था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आयोजन की अगली तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी।
हालांकि जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम पूर्वनिर्धारिततिथियों पर ही आयोजित किए जाएंगे।