तिलहर में टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
टेन न्यूज।। 27 नवंबर 2024 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ मंगलवार को तहसील में धरना प्रदर्शन करके सरकार बिरोधी नारे लगाते हुए नायव तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर तत्काल लिखित रूप से की गई मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।
यूनियन के तहसील अध्यक्ष गेंदन लाल लोधी के नेतृत्व में तहसील परिसर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।
इस दौरान गेंदन लाल लोधी ने कहा कि बीते वर्ष 9 दिसंबर को सरकार के जारी पत्र के आधार पर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के चल रहे आंदोलन को 11 दिसंबर को समाप्त कर दिया गया था।
इस दौरान सरकार ने किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेने आदि तमाम वायदे किए थे लेकिन अभी तक वह पूरे नहीं किए गए हैं जिसको लेकर किसान संगठन आंदोलन पर है।
धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे नायव तहसीलदार मनु माथुर को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर तत्काल बायदों को पूरा किए जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर यूनियन कार्यकर्ता रमेश शर्मा, दिनेश चन्द्र सक्सेना, बाबूराम प्रजापति ,राजवीर सिंह, महेश चंद्र सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।