• Sat. Dec 14th, 2024

स्ट्रॉग परियोजना अंतर्गत किशोरियों हेतु मिलेट्स आधारित विशेष पोषण आहार एवं पोषण वाटिका हेतु बीज व पौधों के निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

Bytennewsone.com

Oct 21, 2024
23 Views

स्ट्रॉग परियोजना अंतर्गत किशोरियों हेतु मिलेट्स आधारित विशेष पोषण आहार एवं पोषण वाटिका हेतु बीज व पौधों के निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ



टेन न्यूज़ !! २१ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में स्ट्रॉग परियोजना अंतर्गत किशोरियों हेतु मिलेट्स आधारित विशेष पोषण आहार एवं पोषण वाटिका हेतु बीज व पौधों के निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम सोसायटी फॉर वेलफेयर एडवांसमेंट ऑफ रूरल जेनेरेशन स्वर्ग संस्था प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया। स्वर्ग संस्था के प्रतिनिधि एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि स्ट्रॉग परियोजना का क्रियान्वयन ब्लाक कांट एवँ कलान के 31 ग्रामो में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 10 से 19 वर्ष की किशोरियों के पोषण हेतु कार्य किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत 4202 किशोरियों का रजिस्ट्रेशन कर कम बीएमआई वाली किशोरियों का चिन्हांकन किया गया है जिन्हें कार्यक्रम के माध्यम से विशेष पोषण आहार (मिलेट्स आधारित फूड्स) किचन गार्डन, आईएफए एवं कृमि नाशक टैबलेट, किशोरी प्रशिक्षण, आंगनबाड़ी प्रशिक्षण, एसबीसीसी कैम्पेनिंग आदि गतिविधियां की जा रही है।

जिलाधिकारी द्वारा कांट एवं कलान की 8 किशोरियों को विशेष पोषण आहार, (मिलेट्स आधारित फूड्स) बाजरा लड्डू, पपीता एवं सहजन के पौधों का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाअधिकारी द्वारा स्वर्ग संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि जिन गांवों में परियोजना कार्य कर रही है उन ग्रामों में स्कूल न जाने वाली किशोरियों की सूची तैयार कर साझा करें जल्दी ही आँगनबाड़ी व सहायिका के प्रशिक्षण कराने हेतु भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने पोषण वाटिका हेतु स्वर्ग संस्था को सहयोग करने हेतु भी कहा गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपरिजता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी एवं स्वर्ग संस्था की तरफ मोनिका श्रीवास्तव, जिला समन्वयक आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed