तिलहर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं से वोट और सहयोग करने की अपील की
टेन न्यूज़ !! १० मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
इंडिया गठबंधन की समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी के साथ पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा दर्जनों सहयोगियों के साथ तहसील परिसर में पहुंचे वहां पर लोगों ने पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया। वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं से वोट और सहयोग करने की अपील की है
बृहस्पतिवार को इंडिया गठबंधन की समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी के साथ पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ तहसील परिसर में पहुंचे जहां लोगों ने पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया।
बही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ लोगों से आने वाली 13 तारीख को वोट देने की अपील की। इस दौरान लाल बाबू, आशुतोष वर्मा, राजीव यादव एडवोकेट, पवन वर्मा, रामपाल गंगवार, सचिन गुप्ता, नगर पालिका सभासद अमित राजपूत उर्फराकी, सानू हुसैन, आसिफखान, अभिषेक सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे