26 Views
अज्ञात वाहन की टक्कर से गई मासूम की जान, दो गंभीर रूप से हुए घायल
टेन न्यूज़ !! ०१ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
शनिवार को एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब नसीराबाद से जायस मोटरसाइकिल से जाते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल एक गहरी खाई में गिर गई जिससे उस सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज हेतु सीएचसी नसीराबाद ले जाया गया जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया।
लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों का उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों लोग डीह थाना क्षेत्र के मऊ गांव के रहने वाले हैं। मोटरसाइकिल पर सवार युवक लगभग उम्र 35 वर्ष, उसकी मां और एक मासूम उम्र 3 वर्ष की बताई गई।