इंस्पेक्टर जुगल किशोर पाल ने पेश की मिसाल, इंसानियत और करुणा से जीता लोगों का दिल

टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। पुलिस विभाग का नाम सुनते ही आमजन के मन में सख्ती और कानून का ख्याल आता है, लेकिन कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल अपनी सरलता, दयालुता और मानवीय सोच से पुलिस की अलग ही पहचान बना रहे हैं। वह न केवल अपराध और कानून व्यवस्था संभालने में तत्पर रहते हैं, बल्कि समाज के लिए नेक कार्य कर इंसानियत की मिसाल भी पेश कर रहे हैं।
शुक्रवार सुबह लगभग 6:30 बजे स्टेशन रोड स्थित गोविन्द मिल्स के पास तालाब पर इंस्पेक्टर जुगल किशोर पाल रोज की तरह पहुँचे। वहाँ उन्होंने तालाब में मछलियों को बिस्कुट और पापे डालकर भोजन कराया। जैसे ही उन्होंने भोजन डाला, मछलियां झुंड बनाकर किनारे आ गईं और बड़े सुकून से खाने लगीं। यह दृश्य देखने वाले लोगों के लिए अत्यंत सुखद और प्रेरणादायक रहा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इंस्पेक्टर पाल का यह कार्य जीव-जंतुओं के प्रति करुणा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण है। आमतौर पर लोग अपनी व्यस्त जिंदगी में ऐसे कार्यों के लिए समय नहीं निकाल पाते, लेकिन थाना प्रभारी ने दिखाया कि यदि नीयत नेक हो तो इंसानियत निभाने के लिए पल भर भी काफी है।
लोगों ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर जुगल किशोर पाल का यह मानवीय रूप समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करता है। वह कानून व्यवस्था के साथ-साथ मानवता की सेवा को भी अपना कर्तव्य मानते हैं।