33 Views
पुवायां कोतवाली में तैनात दरोगा मोहित कुमार की अमरोहा में कार हादसे में मौत
टेन न्यूज़ !! ०३ फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद की पुवायां कोतवाली में मौजूदा समय तैनात दरोगा मोहित कुमार की अमरोहा में हुए कार हादसे में मृत्यु हो गई है।मोहित कुमार पुवायां से पूर्व तिलहर कोतवाली में भी तैनात रहेथे।मोहित छुट्टी से वापस ड्यूटी ज्वाइन करने आ रहे थे।
हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के मोहित कुमार की असमय मृत्यु होने से उनको जानने वालों में शोक व्याप्त है।