• Thu. Dec 5th, 2024

सिंगल यूज प्लास्टिक जब्तीकरण, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व एमआरएफ सेन्टरों की स्थिति ठीक न पाए जाने पर ईओ तिलहर व पुवयां का जवाब तलब करने के निर्देशः डीएम

Bytennewsone.com

Aug 23, 2024
42 Views

सिंगल यूज प्लास्टिक जब्तीकरण, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व एमआरएफ सेन्टरों की स्थिति ठीक न पाए जाने पर ईओ तिलहर व पुवयां का जवाब तलब करने के निर्देशः डीएम



जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण व गंगा समिति की आयोजित हुई बैठक


टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में हुये वृहद वृक्षारोपण की विभागवार जियो टैगिंग की समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागो विशेषकर पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, रेशम विभाग, नगर विकास विभाग की जियो टैगिंग मानक से कम पायी गयी। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग 1 सप्ताह के अन्दर शेष जियो टैगिंग कार्य को शतप्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही रोपित किये गये पौधों की संरक्षण अथवा देखभाल ससमय करवाने हेतु निर्देशत किया। जिलाधिकारी ने सोशल सेक्टर की सभी स्कीमों को अच्छे ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन व प्लास्टिक वेस्ट की नगर निकायवार समीक्षा की तथा असंतोष प्रकट करते हुये कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाने व स्वयं की इच्छाशक्ति से कार्य करने हेतु अभिप्रेरित किया। ई-वेस्ट, सी॰ एण्ड डी॰ वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट, सीवरेज, नदी प्रदूषण इत्यादि पर बिन्दुवार चर्चा करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि सभी अपशिष्टों का मानक के अनुरूप निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।

सिंगल यूज प्लास्टिक जब्तीकरण, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व एमआरएफ सेन्टरों की स्थिति ठीक न पाए जाने पर ईओ तिलहर व पुवयां का जवाब तलब करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी सिंगल यूज प्लास्टिक जब्तिकरण का अभियान चलाकर कार्यावाही करें। एमआरएफ सेन्टरों के निरीक्षण करने हेतु जिलाधिकारी ने संबधित उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि स्वच्छता समितियां ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय करना सुनिश्चित करें तथा कूड़ा उठान एवं आरआरसी सेन्टरों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिये।

जिला गंगा समिति अन्तर्गत आगामी महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय महाकुम्भ गंगा योजना बनाने के निर्देश दिये व आगामी पर्वाे पर नदियों में पूजन सामग्री, फूल माला इत्यादि को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पुर्नचक्रण द्वारा निपटान करने हेतु नगर निगम को आदेशित किया। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वार्ड एवं मोहल्लावार स्वच्छता समितियों का गठन कराकर उनके कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट 15 दिनों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक अन्तर्गत नगर आयुक्त डा॰ विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ॰ अपराजिता सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी गौरव गर्ग सहित समिति के सम्मानित सदस्यगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed