शाहजहांपुर के इच्छुक मछुआरे अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ उठायें: प्रदीप कुमार शुक्ला
टेन न्यूज़ !! १२ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत आजीविका पोषण संबंधी सहायता हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रण की सूचना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) श्री प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 मे मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की 23 मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जन-सामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 15-02-2025 तक खोला गया है।
संदर्भित योजना के अंतर्गत एक नयी परियोजना भी इस वित्तीय वर्ष से संचालित की जा रही है जिसमे मछली पकड़ने के प्रतिबंध / दुर्बल अवधि के दौरान मत्स्य पालन संसाधनों के संरक्षण के लिए पिछड़े हुए सक्रिय पारंपरिक मछुआरों के परिवारों के लिए आजीविका और पोषण संबंधी वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
सभी इच्छुक मछुआरों से अनुरोध है कि कृपया अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ उठायें। प्रश्नगत परियोजना में आवेदन करने हेतु लाभार्थी पूर्णकालिक सक्रिय मछुआरा होना चाहिए साथ ही वह एक कार्यात्मक स्थानीय मछुआरा सहकारी समिति का सदस्य हो और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) हो जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो।
परियोजना के संबंध में जानकारी विभागीय पोर्टल अथवा विकास भवन स्थित मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में ज्ञात की जा सकती है।