पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले इसौली विधायक, टोल प्लाजा निर्माण की उठाई मांग
टेन न्यूज़ !! ०४ जुलाई २०२५ !! राकेश सिंह ब्यूरो, सुल्तानपुर।
इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 90 पर भेंट कर इसौली विधानसभा की समस्याओं से अवगत कराया।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ की ओर से लखनऊ जा रहे थे ।
इस दौरान इसौली विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं संग बल्दीराय तहसील अंतर्गत चक टेरी के पास टोल प्लाजा निर्माण की मांग की। विधायक ने बताया कि इस मुद्दे को वे तीन बार सदन में उठा चुके हैं, लेकिन सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया।अखिलेश यादव ने विधायक की बात सुनकर कहा कि इस संबंध में लिखित प्रस्ताव दें और विधायक को सुल्तानपुर की पांचों विधानसभा सीटों की जीत की जिम्मेदारी भी सौंपी।
पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला रुकते ही कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और अखिलेश यादव ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि ग़ुलाम हैदर उर्फ बब्बू, रमेश यादव, राकेश यादव, बीडीसी तनवीर आलम, तबरेज खान, सुरेश यादव, मोहन चौरसिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।