• Thu. Nov 21st, 2024

जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा 02 करोड़ की अवैध फाइन क्वालिटी अफीम के साथ  02 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया

Bytennewsone.com

Mar 11, 2024
70 Views

जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा 02 करोड़ की अवैध फाइन क्वालिटी अफीम के साथ  02 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया



टेन न्यूज़ !! ११ मार्च २०२४ !! उदयवीर सिंह यादव,जलालाबाद/ शाहजहाँपुर


थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा 02 किलोग्राम अवैध फाइन क्वालिटी अफिम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये), 02 एन्ड्राय़ड मोबाइल फोन व 01 मोटर साईकिल के साथ 02 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार *।

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्री अजय कुमार राय, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद महोदय के कुशल निर्देशन एवं हरपाल बलियान प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद के नेतृत्व में थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।

दिनांक 10.03.2024 को थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वाछित अपराधी में गश्त के दौरान वहद ग्राम अतिवरा निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस –वे बरेली रोड के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1. विकास पुत्र स्व0 रविराम निवासी ग्राम अकबरपुर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर व

2. पपिन्दर सिंह पुत्र स्व0 सुखपाल सिंह निवासी ग्राम सीकमपुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को रात्री समय करीब 21.00 बजे 2 किलोग्राम अफीम मय 02 अदद एन्ड्राय़ड मोबाइल (सैमसंग व वीवो कम्पनी ) व एक T.V.S. मोटर साइकिल (नं0 UK06 X 8984 रंग काला लाल पटटी) के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जलालाबाद पर मु0अ0स0 243/2024 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. विकास पुत्र स्व0 रविराम निवासी ग्राम अकबरपुर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर
2. पपिन्दर सिंह पुत्र स्व0 सुखपाल सिंह निवासी ग्राम सीकमपुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर ।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः—
 मु0अ0स0 243/2024 धारा 8/18 NDPS ACT थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर

बरामदगी का विवरण
 02 किलोग्राम अफीम(मादक पदार्थ)
 02 एन्ड्रायड मोबाइल टच स्क्रीन (सैमसंग और वीवों) कम्पनी
 01 T.V.S. मोटर साइकिल नं0 UK06 X 8984 ब्लैक कलर

विवरण पूछताछः-
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त विकास पुत्र स्व0 रविराम निवासी ग्राम अकबरपुर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर ने बताया कि पहले मेरे पिता रविराम अफीम का कारोबार करते थे उसी से लगभग 50 बीघा जमीन खरीद ली , मेरे पिता ने चाचा ब्रजेश के साथ मिलकर फार्म हाऊस बना लिया, मेरे पिता के पास झारखण्ड का एक आदमी आता था जो यही पर आकर अफीम दे जाता था उसे मेरे पिता मंहगे दाम मे बेचकर पैसे कमा लेते थे करीब 06 माह पहले मेरे पिताजी की मृत्यु हो गयी घर मै पैसो की तंगी महसूस हुई तो मैने भी पिताजी वाला काम शुरू कर दिया और अपने साथ अपने दोस्त पपिन्दर सिंह पुत्र स्व0 सुखपाल सिंह निवासी ग्राम सीकमपुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को भी सरीक कर लिया कल हम इस अफीम को बेचने जा रहे थे कि पकड़े गये ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –

1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरपाल सिंह बालियान थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
3. का0 1939 विशाल कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
4. का0 2760 कर्मवीर सिह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
5. का0 2306 गौरव तोमर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
6. का0 221767 बिट्टू कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed