83 Views
न्यायाधीष ने राश्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
टेन न्यूज़ !! ०९ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जनपद न्यायाधीष ने राश्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.07.2024 के प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देषों के क्रम में दिनांक 13.07.2024 (षनिवार) को राश्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। आगामी राश्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 08.07.2024 को माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री पीयूश तिवारी द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन आज दिनांक 08.07.2024 से दिनांक 12.07.2024 के मध्य जनपद के अलग तहसील व क्षेत्रों में जाकर राश्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगा।
वाहन द्वारा प्रचार प्रसार करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर में कार्यरत पैरा लीगल वालेन्टियर्स को नामित किया गया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक 10.07.2024 से 12.07.2024 के मध्य विषेश लोक अदालत (चमजजल व्ििमदबम) का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें लघु प्रकृति के षमनीय आपराधिक वादों का निस्तारण किया जायेगा।
इस मौके पर अपर जिला जज श्री सुदीप कुमार जायसवाल, श्री आषीश वर्मा, श्रीमती गरिमा सिंह, श्री अभय प्रताप सिंह, श्रीमती अनुराधा पुन्डिर, श्री मनोज कुमार सिद्धू, श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, श्रीमती लवी यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ज्योति अग्रवाल, आदि न्यायिेेक अधिकारीगण उपस्थित रहे। व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाॅफ व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।