• Thu. Nov 21st, 2024

आगरा मेयर का चुनाव लड़ चुकी जूही प्रकाश ने पति के अत्याचार से परेशान होकर कांच की बोटल से किया वार,पति घायल, FIR दर्ज

Bytennewsone.com

Sep 22, 2024
97 Views

आगरा मेयर का चुनाव लड़ चुकी जूही प्रकाश ने पति के अत्याचार से परेशान होकर कांच की बोटल से किया वार,पति घायल, FIR दर्ज



टेन न्यूज़ !! २२ सितम्बर २०२४ !! गीता बाजपेई स्पेशल ब्यूरो, नोएडा


जूही सपा से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। उन्होंने अपने पति के अत्याचारों से परेशान होकर अपने पति पर झगड़े के दौरान कांच की बोतल से सिर पर वार कर दिया। बोतल पीठ में भी घोंप दी।

शाहगंज निवासी जूही प्रकाश के पति योगेंद्र ने थाना सिकंदरा में शनिवार को FIR दर्ज करवाई। इसमें उन्होंने बताया है कि मेरी जूही से फेसबुक के माध्यम से मुलाकात हुई। 2019 में मैं दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था। जूही ने कहा- वो भी तैयारी कर रही हैं। धीरे-धीरे हम दोनों की बातचीत शुरू हो गई। फिर जूही प्रकाश ने 1 जून 2024 को योगेंद्र से शादी की ।

जूही के पति ने कहा है कि जूही ने 2023 में मेयर के चुनाव के लिए धमकी देकर मुझसे 50 लाख रुपए मांगे। कहा- रेप के आरोप में फंसा कर जेल भिजवा दूंगी। मैंने किसी तरह 35 लाख जुटा कर जूही को दिए। उसकी लगातार धमकियों और मानसिक उत्पीड़न से मैं डिप्रेशन में चला गया। मेरे घरवालों ने मुझे पेट्रोल पंप खरीद कर दिया।

पेट्रोल पंप अपने नाम कराने के लिए जूही ने शादी का दबाव बनाया और धमकियां दीं। 31 मई को जूही ने DCP सिटी के यहां शिकायत पत्र देकर मेरे पिता और भाई पर झूठे इल्जाम लगाए। दबाव में 1 जून, 2024 को मैंने आर्य समाज मंदिर में जूही से शादी कर ली।

योगेंद्र का कहना है- शादी के बाद जूही ने किराए का फ्लैट लिया और हम शिफ्ट हो गए। मुझे फ्लैट के अंदर नहीं आने देती थी। फोन कर गालियां देती थी। पेट्रोल पंप को जूही अपने नाम कराने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। 1 रात मुझे घर के बाहर बितानी पड़ी, क्योंकि जूही ने घर का दरवाजा ही नहीं खोला।

10 अगस्त को जूही ने मेरे सिर पर कांच की बोतल मार दी। थाना सिकंदरा में इसकी रिपोर्ट मैं करवाई थी । 17 सितंबर को भी झगड़े के दौरान फिर से कांच की बोतल से सिर पर वार किया। बोतल पीठ में भी घोंप दी। SN मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में जांच के बाद फिलहाल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मेरा इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जूही प्रकाश की गिरफ्तारी की जाएगी।

इधर जूही ने पुलिस को अपने साथ हुई ज्यादती के सबूत दिए हैं। उसने पुलिस को बताया कि
पति ने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ अभद्रता की, सपा नेत्री जूही प्रकाश का कहना है- उन्होंने भी दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रात तक थाने में बैठी रही, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जूही ने आरोप लगाया कि उनके पति के अन्य महिलाओं से संबंध हैं। 17 सितंबर की रात को मेरे पति ने दो दोस्तों के साथ मिलकर मेरे साथ अभद्रता की। जूही ने बतौर सबूत पुलिस को कुछ तस्वीर दी हैं, जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं।

जूही प्रकाश के पति योगेंद्र प्रताप सिंह का ट्रांस यमुना के दुर्गा नगर में घर है। योगेंद्र बसपा के कार्यकारिणी सदस्य हैं। पचोखरा में उनका खुद का पेट्रोल पंप है। योगेंद्र के पिता हाकिम सिंह, रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी हैं। मां हाउस वाइफ हैं। बड़े भाई बीपी सिंह बांदा में जॉइंट कमिश्नर जीएसटी हैं।

एक बहन नीलम आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर हैं। जीजा जॉइंट कमिश्नर जीएसटी हैं। एक बहन हाउस वाइफ है, जीजा पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है जल्दी ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed