कन्नौज: प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
टेन न्यूज़ ii 19 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : प्रभाष चंद्र ब्यूरो
लोकेशन – कन्नौज, उत्तर प्रदेश
कन्नौज के शरीफापुर स्थित शिवा गार्डन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। वर्षों से पक्के मकान के सपने को साकार होता देख लाभार्थियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को सुरक्षित, मजबूत और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है, ताकि सही लोगों तक लाभ पहुंच सके।
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों का निर्माण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए। साथ ही लाभार्थियों से अपील की कि निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन करें।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट






