कन्नौज एस0ओ0जी0/सर्विलान्स टीम द्वारा विगत 02 वर्ष से मकरन्दनगर डकैती में वांछित एक लाख का इनामी अभियुक्त बलाडा पारदी गिरफ्तार किया
टेन न्यूज़ !! २४ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज एस0ओ0जी0/सर्विलान्स टीम द्वारा विगत 02 वर्ष से मकरन्दनगर डकैती में वांछित एक लाख का इनामी अभियुक्त बलाडा पारदी गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद कन्नौज में वांछित एवं इनामियां अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 कमल भाटी प्रभारी एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम, द्वारा मुखविर खास की सूचना पर
दिनांक 22.03.2025 को थाना दौलताबाद जनपद औरगांबाद महाराष्ट्र में कस्बा मिटमिटा पठान होटल के सामने मैन रोड से 1,00,000 रुपये (एक लाख) के ईनामी अभियुक्त बलाडा पारदी पुत्र राजन काले नि0 ग्राम मुरादपुर थाना धरनावदा जिला मध्यप्रदेश हाल निवासी ग्राम बंजरवाडी थाना दौलताबाद जनपद औरगांबाद महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया,
अभियुक्त उपरोक्त ने दिनांक 29.06.2023 को कोत0 कन्नौज क्षेत्रार्न्तगत मकरन्दनगर में वादी विमलेश तिवारी के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर बन्धक बनाकर सोने चांदी के जेबरात, 7 लाख 30 हजार रूपये एवं वादी की लाइसेन्सी रिवाल्वर नं0-NE-2761 व अन्य सामान लूट ले गये, उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोत0 कन्नौज पर मु0अ0सं0-446/23 धारा-395 भादवि पंजीकृत किया गया।
दिनांक 08.07.2023 को उक्त डकैती का सफल अनावरण करने हुए घटना में संलिप्त 05 अभियक्तों को गिरफ्तार किया गया, घटना मे चोरी गये पांच लाख दो हजार छः सौ (5,02,600) रूपये , लाईसेन्सी रिवाल्वर, एवं घटना प्रयुक्त मारूती ओमनी बैन बरामद की गयी थी।