66 Views
कांवड़ यात्रा-सुरक्षित यात्रा के क्रम में विभिन्न एजेन्सियों के सहयोग से दो पहिया कांवड़ यात्रियों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण बरेली मोड़ पर किया
टेन न्यूज़ !! १० अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ने जानकारी देते हुए बताया है कि मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कांवड़ यात्रा-सुरक्षित यात्रा के क्रम में विभिन्न एजेन्सियों के सहयोग से 30 (तीस) दो पहिया कांवड़ यात्रियों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण बरेली मोड़ पर किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी (यातायात) अमित चौरसिया, शान्ति भूषण पाण्डेय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) एवं बाल कृष्ण यादव, पुलिस निरीक्षक (यातायात) के साथ परिवहन एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।