24 Views
पुलिस ने दो अलग-अलग स्थान से दो युवकों को अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत चालान करके जेल भेज दिया।
टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा जलालाबाद मार्ग के खैरपुर चौराहे पर से ग्राम छेदापट्टी थाना जैतीपुर निवासी रजनीश पुत्र मचकन्द्र को 315 बोर तमंचा मय कारतूस के गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर हरिहरपुर नहर के पास जैतीपुर मार्ग पर से बदायूं जनपद के उसावा थाना अंतर्गत ग्राम गोत्ररा निवासी वीरपाल शर्मा पुत्र श्री राम शर्मा को 315 को देसी नाजायज तमंचा मयवकारतूस के गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ग्रामीण युवकों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा दोनों ग्रामीणों को अवैध असलाह रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया।