कटरा पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी का शांति भंग में चालान कर एसडीएम न्यायालय भेजा, जमानत
टेन न्यूज़ !! १२ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहापुर
घर में घुसकर महिला को बुरी नीयत से पकड़ने वाले ग्रामीण युवक के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखकर महिला को मेडिकल रिपोर्ट के लिए डॉक्टरी परीक्षण के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर भेजा।
शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला अपने घर के अंदर गहरी नींद सो रही थी। तभी पड़ोसी युवक अपने छत के द्वारा घर में घुसकर महिला को बुरी नीयत से पकड़ कर दबोच लिया और जबरदस्ती अश्लीलता की थी।महिला ने शोर मचाया तो युवक छत के जरिये महिला को छोड़कर भाग गया था।
गांव में रात्रि 2:30 बजे महिला को पकड़ने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। गांव में झगड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया था। शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चालान करके एसडीएम न्यायालय में पेश किया था। एसडीएम न्यायालय से जमानत पर छूटा गांव पहुचा तो महिला ने थाने जाकर पुलिस के खिलाफ हंगामा कर दिया।
उच्च अधिकारियों के सामने पेश हुई महिला ने बताया की थाना पुलिस ने उसके साथ जबरदस्ती करने वाले आरोपी को पकड़ कर मोटी रकम लेकर छोड़ दिया है।
जिस पर उच्च अधिकारियों ने तत्काल आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए और पुलिस ने महिला के प्रार्थना पत्र पर गांव के युवक के खिलाफ मुकदमा लिखकर आज महिला को डाक्टरी परीक्षण हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने बताया है कि हलके के दरोगा के खिलाफ शिकायत की जांच की जा रही है और महिला की रिपोर्ट लिखकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।