कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 मादक तस्करों को 800 अफीम के साथ किया अरेस्ट
टेन न्यूज़ !! २० अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह, डेस्क@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों/वांछित/वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब शस्त्र, बिक्री – निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारीतिलहर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना कटरा को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
दिनांक 19.04.2025 को थाना कटरा की टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर खास की सूचना परसमय करीब 21.31 बजे ग्राम खण्डसार नहर पुलिया के पास 5 नफर अभियुक्तगण 1. अनिल पुत्र विजय वीर सिंह निवासी ग्राम परिउन्नाह थाना गढिया रंगीन जनपद शाहजहाँपुर को 170 ग्राम अफीम
2. अरसान पुत्र असलम निवासी ग्राम काकड चोहिटया थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को 150 ग्राम अफीम 3. राकेश उर्फ नन्हे पुत्र श्री बाबू सिंह निवासी ग्राम दभौरा थाना गढिया रंगीन जनपद शाहजहाँपुर को 170 ग्राम अफीम 4. धर्मेन्द्र पुत्र स्वः हेमराज निवासी ग्राम सिमरा थाना गढिया रंगीन जनपद शाहजहाँपुर को 140 ग्राम अफीम 5. हेमराज पुत्र ज्ञानवीर निवासी ग्राम सिमरा थाना गढिया रंगीन जनपद शाहजहाँपुरको 170 ग्राम कुल 800 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 190/2025 धारा 8/18एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणको मा0 न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया गया ।
पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-
अभियुक्तगणोंने संयुक्त रूप से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम लोगों को यह अफीम इलियास मोहम्मद पुत्र अज्ञात नि0 ग्राम लाईखेडा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर व उमेश पुत्र अज्ञात नि0 ग्राम मोहनपुर ढिटिया मैन गली थाना कैण्ट जनपद बरेलीदोनों व्यक्ति देकर गये थे ।
इन्ही लोगों से यह अफीम नशीला पदार्थ खरीदकर हाईवे पर राह चलते ट्रक ड्राईवरो आदि ग्राहक को बेच कर मुनाफा कमाते हैं । आज भी हम सभी लोग ग्राहकों की तलाश में ग्राम खण्डसार नहर पुलिया के पास खडे थे कि तभी पुलिस ने हमेंपकड लिया। इस काम से जो पैसा हमें मिलता है उस पैसे को हम अपनेजीवन यापन पर खर्च कर देते हैं । साहब हमें माफ कर दो । हम भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –
- प्रभारी निरीक्षक श्री जुगुल किशोर पाल थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
- उ0नि0 श्री गौरव कुमार थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
- का0 2685 प्रवीण शर्मा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
- का0 2300 अंकित नेहरा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
का0 1784 भूरा तोमर थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर