• Wed. Dec 4th, 2024

थाना कटरा पुलिस द्वारा भैस चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, 04 शातिर अभियुक्त अरेस्ट, घटना मे प्रयुक्त वाहन बरामद

Bytennewsone.com

Dec 2, 2024
17 Views

थाना कटरा पुलिस द्वारा भैस चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, 04 शातिर अभियुक्त अरेस्ट, घटना मे प्रयुक्त वाहन बरामद



टेन न्यूज़ !! ०२ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी,मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने

व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तो मुखबिर की सूचना पर नखासा बाजार कस्वा कटरा मे पेड के नीचे 1. इकराम पुत्र असलम नि0 मो0 हाजियापुर थाना बारादरी जिला बरेली उम्र 22 वर्ष, 2. सद्दाम पुत्र अनवार नि0 मो0 ठिरिया नजावत खां थाना कैन्ट जिला बरेली उम्र 28 वर्ष, 3. उर्वेश पुत्र युसुफ नि0 मो0 नादिरशाह थाना कटरा शाहजहाँपुर उम्र 27 वर्ष, 4. नईम पुत्र शरीफ नि0 मो0 नादिरशाह कस्वा व थाना कटरा शाह0पुर उम्र 28 वर्ष को मय घटना मे प्रय़ुक्त वाहन सं0 UP25ET1586 के समय करीब 12.58 बजे गिरफ्तार किया गया

तथा मौके से अभियुक्त रिहान पुत्र बब्बू नि0मो0 इस्लामनगर कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर फरार हो गया । उक्त भैस चोरी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 538/24 धारा 305(a) BNS से सम्बन्धित होने के कारण मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) BNS की वृद्दि की गयी । विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

प्रकाश मे आये अभियुक्तगणो का विवरणः-
1. इकराम पुत्र असलम नि0 मो0 हाजियापुर थाना बारादरी जिला बरेली उम्र 22 वर्ष,
2. सद्दाम पुत्र अनवार नि0 मो0 ठिरिया नजावत खां थाना कैन्ट जिला बरेली उम्र 28 वर्ष,
3. उर्वेश पुत्र युसुफ नि0 मो0 नादिरशाह थाना कटरा शाहजहाँपुर उम्र 27 वर्ष,
4. नईम पुत्र शरीफ नि0 मो0 नादिरशाह कस्वा व थाना कटरा शाह0पुर उम्र 28 वर्ष
5. रिहान पुत्र बब्बू नि0मो0 इस्लामनगर कस्वा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. इकराम पुत्र असलम नि0 मो0 हाजियापुर थाना बारादरी जिला बरेली उम्र 22 वर्ष,
2. सद्दाम पुत्र अनवार नि0 मो0 ठिरिया नजावत खां थाना कैन्ट जिला बरेली उम्र 28 वर्ष,
3. उर्वेश पुत्र युसुफ नि0 मो0 नादिरशाह थाना कटरा शाहजहाँपुर उम्र 27 वर्ष,
4. नईम पुत्र शरीफ नि0 मो0 नादिरशाह कस्वा व थाना कटरा शाह0पुर उम्र 28 वर्ष
मौके से फरार अभियुक्त का विवरणः-
1. रिहान पुत्र बब्बू नि0मो0 इस्लामनगर कस्वा व थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
मु0अ0सं0 538/24 धारा 305(a) BNS से सम्बन्धित होने के कारण मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) BNS की वृद्दि की गयी ।

आपराधिक इतिहास / पंजीकृत अभियोग-
1. इकराम पुत्र असलम नि0 मो0 हाजियापुर थाना बारादरी जिला बरेली उम्र 22 वर्ष
मु0अ0सं0 538/24 धारा 305(a)/317(2) BNS थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
2. सद्दाम पुत्र अनवार नि0 मो0 ठिरिया नजावत खां थाना कैन्ट जिला बरेली उम्र 28 वर्ष
मु0अ0स0 289/2018 धारा 3/5/8 CS.ACT थाना कैण्ट जनपद बरेली
मु0अ0सं0 397/2018 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैण्ट जनपद बरेली
मु0अ0सं0 571/2018 धारा 380/411/457 भादवि थाना कैण्ट जनपद बरेली
मु0अ0सं0 624/2018 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना कैण्ट जनपद बरेली
मु0अ0सं0 625/2018 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 थाना कैण्ट जनपद बरेली
मु0अ0सं0 080/2019 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कैण्ट जनपद बरेली
मु0अ0स0 538/24 धारा 305(a)/317(2) BNS थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
3. उर्वेश पुत्र युसुफ नि0 मो0 नादिरशाह थाना कटरा शाहजहाँपुर उम्र 27 वर्ष
मु0अ0स0 538/24 धारा 305(a)/317(2) BNS थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
4. नईम पुत्र शरीफ नि0 मो0 नादिरशाह कस्वा व थाना कटरा शाह0पुर उम्र 28 वर्ष
मु0अ0स0 394/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
दिनांक 02.12.24 को समय करीब दोपहर 12.58 बजे नखासा बाजार कस्बा कटरा मे पेड के नीचे से
बरामदगी का विवरणः-
1. एक पिकअप सं0 UP25ET1586
2. भैसो को बेचकर बचे प्राप्त शेष रुपये 19000/- बरामद

विवरण पूछताछः-
पूछताछ में अभियुक्तो ने संयुक्त रुप से बताया कि हम लोगो ने दिनांक 26/27/11/024 के रात में यही नाले के पास मकान का ताला तोडकर उसमें से चार भैस व एक पड्डा (कटरा) चोरी कर इसी गाडी में भरकर नरियावल बरेली में एक व्यापारी जिसको हम लोग केवल चेहरे से पहचानते हैं सडक पर ही उक्त पशुओ को हमने 95000 रूपये में बेच दिया था वो तथा उसके साथ काम करने वाले उन पशुओ को वहा से लेकर चले गये थे उन चोरी किये गये

पशुओ की बिक्री से हमारे प्रत्येक के हिस्से में 19000 रू0 आये थे जो रूपये हमारी तलाशी मे जेब से मिले है ये पैसे उसी चोरी जो कटरा मे दिनाक 26/27 की रात्रि मे की थी उसी चोरी के बिक्री से पैसे से खर्च के बाद बचे है आज हमें फिर पशुओ की चोरी करने कही जाना था की आपने पकड़ लिया साहब जहाँ पर हमें मौका आसानी से चोरी करने का मिलता है वही हम पशु चोरी कर लेते हैं हमने शाहजहाँपुर क्षेत्र में कई पशु चोरियां की है।

 

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. श्री ओम शंकर शुक्ल प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
2. उ0नि0 श्री इतेश तोमर थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
3. उ0नि0 श्री गौरव कुमार थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
4. उ0नि0 श्री अनुज चौधरी थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
5. का0 2129 फरमान थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
6. का0 2316 राजीव थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *