थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 350 ग्राम अफीम के साथ 03 अभियुक्त पकड़े
टेन न्यूज।। 25 जनवरी 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश शासन की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स की मंशा एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के अनुरुप जनपद
शाहजहांपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 24.01.2025 को थाना कटरा पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर 03 अभियुक्तगण को थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया है ।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये
अपराधियों/वांछित/वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब शस्त्र, बिक्री – निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं सुश्री ज्योति यादव क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में थाना कटरा को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
दिनांक 24.01.2025 को थाना कटरा की टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर की सूचना पर समय करीब 22.50 बजे हुलास नगला पुल के पूर्वी किनारे के पास से तीन नफर अभियुक्तगण 1. नूरहसन पुत्र बिलाल अहमद निवासी कुडडा पुरानी बस्ती थाना भमौरा जिला बरेली 2. वसीम पुत्र मौ0 इश्हाक निवासी युसुफपुर थाना भमौरा जिला बरेली 3. सलमान पुत्र मौ0 इलियास निवासी युसुफपुर थाना भमौरा जिला बरेली को 350 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 42/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. नूरहसन पुत्र बिलाल अहमद निवासी कुडडा पुरानी बस्ती थाना भमौरा जिला बरेली उम्र करीब 24 वर्ष
2. वसीम पुत्र मौ0 इश्हाक निवासी युसुफपुर थाना भमौरा जिला बरेली उम्र करीब 36 वर्ष
3. सलमान पुत्र मौ0 इलियास निवासी युसुफपुर थाना भमौरा जिला बरेली उम्र करीब 28 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान/समय* –
हुलास नगला पुल के पूर्वी किनारे के पास दिनांक 24.01.2025 समय 22.50 बजे
बरामदगी का विवरण* –
तीनों अभियुक्तगणों के कब्जे से 350 ग्राम अफीम बरामद होना
*अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास* –
1. नूरहसन पुत्र बिलाल अहमद निवासी कुडडा पुरानी बस्ती थाना भमौरा जिला बरेली उम्र करीब 24 वर्ष
मु0अ0सं0 42/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर
2. वसीम पुत्र मौ0 इश्हाक निवासी युसुफपुर थाना भमौरा जिला बरेली उम्र करीब 36 वर्ष
मु0अ0सं0 42/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर
3. सलमान पुत्र मौ0 इलियास निवासी युसुफपुर थाना भमौरा जिला बरेली उम्र करीब 28 वर्ष
मु0अ0सं0 42/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर
*पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-** अभियुक्तगणों ने संयुक्त रूप से पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह अफीम हम लोग साबिर S/O नामालूम व नासिर S/O नामालूम नि0 कुड्डा नई बस्ती थाना भमौरा जनपद बरेली से संयुक्त रूप से लेकर आये थे और आज हम लोग यह अफीम बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे कि तभी पुलिस ने हमें पकड लिया । साहब हमें माफ कर दो । हम लोग भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण* *–
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जुगुल किशोर पाल थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
2. उ0नि0 श्री इतेश तोमर थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
3. का0 2685 प्रवीण शर्मा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
4. का0 2300 अंकित नेहरा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
5. का0 1784 भूरा तोमर थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
6. का0 1716 शुभम सिंह थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर