थाना कटरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को प्लास्टिक के कट्टे में 5-5 kg डोडा पोस्त के साथ किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
थाना कटरा पुलिस को मिली बडी सफलता थाना कटरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को प्लास्टिक के कट्टे में 5-5 kg डोडा पोस्त के साथ किया गिरफ्तार ।
श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व
रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तो मुखबिर की सूचना पर समय करीब 08.42 बजे सतबीर ढाबे गजरौला वाले से लगभग 200 मी0 पर 1. जागेश्वर पुत्र महिपाल उम्र लगभग 25 वर्ष नि0 ग्राम कुठला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली 2. रजनीश पुत्र मोरपाल उम्र लगभग 21 वर्ष नि0 ग्राम कुठला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली को प्लास्टिक के कट्टे में 5-5 kg डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0स0 361/2024 धारा 8/15 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए बाल अपचारी को मा0 न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया जायेगा । पूछताछ से जो तथ्य प्रकाश मे आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-*
1. जागेश्वर पुत्र महिपाल उम्र लगभग 25 वर्ष नि0 ग्राम कुठला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली
2. रजनीश पुत्र मोरपाल उम्र लगभग 21 वर्ष नि0 ग्राम कुठला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली
आपराधिक इतिहास / पंजीकृत अभियोग-
1. जागेश्वर पुत्र महिपाल उम्र लगभग 25 वर्ष नि0 ग्राम कुठला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली
मु0अ0स0 361/2024 धारा 8/15 NDPS ACT थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
2. रजनीश पुत्र मोरपाल उम्र लगभग 21 वर्ष नि0 ग्राम कुठला थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली
मु0अ0स0 361/2024 धारा 8/15 NDPS ACT थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
दिनांक 23.08.24 समय करीब 08.42 बजे सतबीर ढाबे गजरौला वाले से लगभग 200 मी0
विवरण पूछताछः-
पूछताछ में अभियुक्तो ने संयुक्त रुप से बताया कि यह इसे हमने बदायूँ से एक व्यक्ति से डोडा खरीदा था जिसका नाम पता हमे मालूम नही है और हाईवे पर स्थित होटलो व ढावो पर रुखने वाले ट्रक ड्राईवरो को बेच देते है ।
बरामदगी का विवरणः-
1. प्लास्टिक के कट्टे में 5-5 kg डोडा पोस्त कुल 10 kg डोडा पोस्त
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. श्री गौरव त्यागी प्रभारी निरीक्षक कटरा जनपद शाहजहाँपुर
2. उ0नि0 श्री अनुज चौधरी थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
3. का0 1858 योगेन्द्र थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
4. का0 2685 प्रवीण शर्मा थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
5. का0 2030 सद्दाम थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर