76 Views
एसडीओ से एक्सईएन पद पर प्रमोशन होने पर कटरा विधुत घर कर्मचारियों ने मनाया जश्न
टेन न्यूज़ !! २४ मार्च २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर
विधुत सब स्टेशन मीरानपुर कटरा में तैनात एसडीओ हरिओम पवार के एक्सईएन पद पर प्रमोशन होने के उपलक्ष्य में विधुत कर्मचारियों ने होली के अवसर पर गुलाल और फूल मालाये पहनाकर हर्शोल्लाश के साथ विदाई देकर जमकर जश्न मनाया है! साथ ही सभी ने एक दुसरे पर रंगों की बौछार कर होली मनाई! वहीं एसडीओ हरिओम पवार ने कर्मचारियों और क्षेत्र के उपभोक्ताओ को को होली की बधाई देकर विधुत सब स्टेशन से विदाई ली!
इस दौरान हरिओम पावर एस डी ओ ,जे ई, अजीत कुमार,नरेंदरकुमार, अंकुश गुप्ता बाबू जी,अमित सक्सेना TG2,पंकज शर्मा,विज्ञान बृजेश कुमार गुप्ता,देवेंद्र राठौर सचिन,रमेश ,जयराम,,जाकिर,तालिब, हरीश कुमार,सर्वेश नरेश, रिज़वान, इमामुद्दीन,रहीमुद्दीन समेत तमाम कर्मचारी गण मौजूद रहे है!