• Sun. Sep 8th, 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

Bytennewsone.com

Mar 22, 2024
30 Views

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर



टेन न्यूज़ !! २२ मार्च २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शान्ति एवं सौहर्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार आज द्वितीय दिवस मीडिया/सोशल मीडिया के नियुक्त सदस्यों का प्रशिक्षण ंएन.आई.सी सभागार में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री हिमांशु शिखर द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होने कहा कि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की श्रेणी में आता है l इस प्रकार सोशल मीडिया पर सभी राजनीतिक विज्ञापन पूर्व-प्रमाणन के दायरे में आते हैं। उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को इंटरनेट आधारित मीडिया/सोशल मीडिया वेबसाइटों पर राजनीतिक विज्ञापनों को जारी करने से पहले पूर्व-प्रमाणित करना आवश्यक है।
आदर्श आचार संहिता के प्रावधान एवं संबंधित निर्देश उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई सामग्री पर लागू होंगे। ई-पेपर में प्रकाशित सभी राजनीतिक विज्ञापनों को भी पूर्व-प्रमाणन की आवश्यकता होगी। उन्होंने व्हाट्सएप, एक्स पोर्टल/ट्वीटर, यूट्यूब,इंस्टाग्राम,फेसबुक आदि प्लेटफार्म पर भड़काऊ भाषा एवं अराजकता फैलाने तथा फेंक न्यूज की निगरानी करने हेतु महत्वपूर्ण मंत्र दिए  l बताया कि जितने भी मीडिया प्लेटफॉर्म सभी को फॉलो किया जाये l
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुश्री नवनीता राय,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed