23 Views
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ सम्पन्न, किसानों की समस्याऐं सुनी, सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के दिए निर्देश

टेन न्यूज़ !! 17 दिसम्बर 2025 !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत !अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रोशनी यादव की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। आयोजित किसान दिवस में कृषकों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान दिवस में वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र एवं पी0एम0कुसुम (सोलर) पर देय अनुदान एवं लाभ के बारेमें कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गई। किसान दिवस में उपस्थित कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में जंगल से कई बाघ बाहर निकल आये है जिनसे जनमानस को बहुत खतरा है जिनको शीघ्र पकड़वाया जाये।
किसान दिवस में रमेशचन्द्र दद्दा, जिलाध्यक्ष, पीलीभीत एवं प्रदेश प्रभारी, प0उ0प्र0 के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद पीलीभीत में भूजल स्तर सुरक्षित सीमा के भीतर होने तथा सैकड़ों एकड़ भूमि में चैनी (साठा) धान के अतिरिक्त कोई अन्य फसल न होने के कारण जनपद से साठा धान पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाये। कृषक संचित दीक्षित निवासी ग्राम खरदाई के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद पीलीभीत मंे सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जिन किसान भाईयों को सब्जी के बीजों की बुुवाई करनी है वह किसान कार्यालय में आकर निःशुल्क सब्जियों का बीज प्राप्त कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महोदया के द्वारा किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। किसान दिवस में कृषकों को विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
उक्त किसान दिवस में राममिलन सिंह परिहार, उप कृषि निदेशक, आशीष यादव अधिशासी अभियंता-विद्युत, पी0पी0 गौतम अधिशासी अभियंता शारदा सागर, रोहित भारती, जिला पंचायतराज अधिकारी, डा0 प्रदीपकुमार सिंह सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक सहकारिता, खुशीराम जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। पीलीभीत जिला ब्यूरो चीफ रामचंद्र सक्सेना