• Fri. Jul 26th, 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन की 4 जून 2024 मतगणना की प्रत्येक बारीकियों का भलीभांति ले जानकारी: डीईओ

Bytennewsone.com

May 31, 2024
33 Views

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन की 4 जून 2024 मतगणना की प्रत्येक बारीकियों का भलीभांति ले जानकारी: डीईओ



टेन न्यूज़ !! ३१ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन की 4 जून 2024 की मतगणना को स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया,

जिसमें डाक मत पत्र गणना प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। डीईओ ने कहा कि मतगणना कार्मिकों को प्रातः 6ः30 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। मतगणना प्रक्रिया प्रातः 8ः00 से प्रारंभ होगी। उन्होंने निर्देश दिए कोई भी मतगणना कार्मिक एवं एजेंट मोबाइल, माचिस सिगरेट, गुटखा आदि ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं जाएगा।

सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप नियमों के तहत पूरी सतर्कता से मतगणना दायित्वों का निर्वहन करना है। प्रशिक्षण में मतगणना कार्य की संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए गए।
उन्होंने मतगणना की प्रत्येक बारीकियों को सीखने-समझने को भली भांति कहा।

उन्होने कहा मतगणना से संबंधित सभी जरुरी प्रक्रियाओं तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को अच्छी तरह से समझ लें, ताकि मतगणना करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। मतगणना प्रारंभ होने से लेकर संपूर्ण रूप से समाप्ति तक मतगणना कक्ष में गंभीरता पूर्वक कार्य करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, सहित आने से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed