संवरेगा कुतलुपूर का सामुदायिक केंद्र, बढ़ेंगी सुविधाएं, राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया निरीक्षण
मरम्मत और विकास कार्यों के दिए निर्देश
फिरोजपुर तारन में नवनिर्मित उच्च जलाशय का भी निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ ii 29 दिसम्बर 2025 ii प्रभाष चन्द्र ब्यूरो,
कन्नौज : समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने सोमवार को कन्नौज के कुतलुपूर में बने सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सामुदायिक केंद्र की जर्जर स्थिति को लेकर मरम्मत की मांग उठाई। इस पर राज्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मरम्मत के निर्देश दिए।
अन्य विकास कार्यों को भी मंजूरी
राज्यमंत्री ने सामुदायिक केंद्र के मरम्मत के साथ परिसर से जुड़े अन्य विकास कार्यों को भी स्वीकृति दी। उन्होंने निर्देश दिए कि परिसर में मिट्टी डालकर भूमि को समतल किया जाए। साथ ही आवश्यकता के अनुसार इंटरलॉकिंग का कार्य भी कराया जाए। परिसर में पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे भविष्य में स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
‘अब आयोजनों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा’
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री असीम अरुण ने कहा कि कुतलुपूर के निवासियों को विवाह समारोह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बाहर न जाना पड़े, इसी उद्देश्य से सामुदायिक केंद्र को बेहतर सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है। मरम्मत पूरा होने के बाद यह केंद्र स्थानीय लोगों को यहीं सम्मानजनक सुविधा प्रदान करेगा।
हर घर तक स्वच्छ जल
राज्यमंत्री श्री असीम अरुण ने फिरोजपुर तारन में नवनिर्मित उच्च जलाशय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलाशय से हो रही जल आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने जलापूर्ति व्यवस्था को नियमित और सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।






