श्रम विभाग टीम द्वारा कस्बा सौरिख में बाल श्रम रोकथाम एवं भिक्षावृत रोकने जागरुकता अभियान चलाया
टेन न्यूज़ !! २० जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
शासन द्वारा चलाये जा रहे बाल श्रम भिक्षावृत रोकने अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय, कन्नौज एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ए.एच.टी.यू. जनपद कन्नौज के कुशल निर्देशन में ए.एच.टी.यू. प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मय हमराह काo 1011 हिमेश रावत तथा श्रीमती कीर्ति कुरील, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सौरिख,
श्रम विभाग टीम द्वारा कस्बा सौरिख मे नादेमऊ चौराहा, खड़नी रोड, कस्बा सौरिख, मैनमारकेट, सकरावा तिराहा, राजापुर वम्वा के इत्यादि स्थानों तथा होटल- ढाबों, मैकेनिक की दुकानों, मन्दिर आदि स्थानों पर बाल श्रम रोकथाम एवं भिक्षावृत रोकने जागरुकता अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवयोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं सघन चैकिंग अभियान के दौरान 03 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया और लोगो को बाल श्रम एंव भिक्षावृत रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।