खून–पसीने की कमाई से खरीदी जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ित उमेश यादव न्याय के लिए दर–दर भटक रहा
टेन न्यूज़ !! ०४ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चंद्र ब्यूरो, टेन न्यूज़ — कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
कन्नौज जनपद के थाना सकरावा क्षेत्र के नगला धरमाई निवासी उमेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई जमीन पर दबंग भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है। पीड़ित के मुताबिक जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकाते हुए कहा—“इधर–उधर फड़फड़ाने से कोई फायदा नहीं है।”
उमेश यादव ने बताया कि जिस व्यक्ति से विवाद चल रहा है, वह लंबे समय से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उन्हें बेचता आ रहा है। इतना ही नहीं, उसने सरकारी स्कूल की जमीन पर भी मकान खड़ा कर लिया, लेकिन इसके बावजूद अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित का कहना है कि वह लगातार थाने, तहसील और उच्चाधिकारियों तक शिकायतें करता रहा, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। उमेश यादव के अनुसार दबंग व्यक्ति ने पिछली सपा सरकार के दौरान धन उगाही और कब्जों के जरिए अपना दबदबा बना लिया था। कई बार अधिकारियों व नेताओं से गुहार लगाने के बावजूद पीड़ित को सिर्फ आश्वासन ही मिला।
उमेश यादव ने प्रशासन से मांग की है कि उसकी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाया जाए और भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि गरीब व कमजोर लोगों का हक सुरक्षित रह सके। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र ब्यूरो
वाइट — पीड़ित उमेश यादव







